बुद्ध ज्योति विहार, अजमेर में बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर होने वाले विभिन्न कार्य क्रमों की तैयारियों हेतु आयोजित कार्य शाला में उपस्थित धम्म सेवक और ग्वालियर से सपरिवार पधारे हुए इंजीनियर श्री बी.पी. शाक्य जी का सम्मान करते हुए बुद्ध ज्योति परिवार के धम्मसेवक गण। ताराचंद बड़गोती।