हमारे देश को विकसित बनाने में मेडिटेशन का योगदान

हमारे देश को विकसित बनाने में मेडिटेशन का योगदान

दोस्तों किसी देश का निर्माण वहां निवास कर रहे निवासियों से होता है अर्थात कोई देश अपने लोगों की वजह से ही अच्छा विकसित कहलाता है.

आपने कभी सोचा है कि हमारे देश भारत को विकासशील से विकसित बनने में इतना समय क्यों लग रहा है. क्योंकि अभी भी हमें खाने से पहले हाथ धोना, शौचालय की उपयोगिता समझाइ जा रही है.

इसका सबसे बड़ा कारण तो हम सब जानते हैं,अज्ञानता व जागरूकता की कमी. लेकिन यदि हम देखें कि हमारे लोग अपना ज्यादातर समय कुछ सीखने समझने में नहीं लगाते बल्कि एक दूसरे की बुराई, इर्ष्या आदि में बिताते हैं.

इससे ऊपर उठने के लिए आवश्यक है कि हमें जागरूकता अभियानों के साथ-साथ मन को वश में करने के प्रति भी लोगों को जागरुक करना चाहिए.

हमें मेडिटेशन को स्कूल,ऑफिस, कॉलेज आदि जगह पर आवश्यक करना चाहिए.

एक इंसान जिसका मन स्थिर होगा वही अच्छा नागरिक कहलाऐगा तथा उससे देश भी आगे बढ़ेगा. मैडिटेशन करने से कईं मन के विकार कम या समाप्त हो जाते हैं जिससे अपराध अपने-आप कम हो जाएंगे.

अतः परिवार में बचपन से ही बच्चे को अन्य चीजें सिखाने के साथ-साथ मेडिटेशन अवश्य सिखाएं.

Leave a Comment