News: त्रिगुण पावन बुद्ध पूर्णिमा (बुधवार 26 मई,2021)

त्रिगुण पावन बुद्ध पूर्णिमा (बुधवार 26 मई,2021)

आदरणीय उपासक /उपासिकाओ !

आप सभी को सादर नमो बुद्धाय ! त्रिगुण पावन बुद्ध पूर्णिमा हार्दिक मंगलकामनाएं /शुभकामनाएं। आप सभी परिवार सहित स्वस्थ हों!सुखी हों! एवं पर प्रसन्नचित हों!

आप सभी जानते हैं कि, आगामी 26 मई 2021 को भारतीय संस्कृति का अंतरराष्ट्रीय पर्व *त्रिगुण पावन बुद्ध पूर्णिमा* आने वाला है । कोरोना महामारी एवं लॉक डाउन की परिस्थितियों के कारण इस अवसर पर बुद्ध ज्योति विहार, अजमेर में “बुद्धा हिल्स” पर कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं होगा।
इस

अवसर पर बुद्ध विहार की ओर से……

1. गरीब असहाय लोगों को भोजन पैकेट व खीर प्रसाद वितरण।
2. 25 मई को प्रातः 10 बजे विज्ञजनों की ज़ूम मीटिंगऔर यूट्यूब पर शुभकामनाए व मैत्री।
3. विहार पर 25 व 26 मई को रोशनी/लाईटिंग।
4. कार्यकर्ताओं एवम् विशिष्ठ दानदाताओं को ऑनलाइन धम्म सेवा सम्मान।

अतः सभी श्रद्धावान उपासक/उपासिकाए अपने-अपने घर परिवार में रहकर ही, सादगी से यह पावन पर्व मनाएंगे ।

सरकार की गाइड लाइन को मद्देनजर रखते हुए निम्न लिखित सीमित आयोजन घर में रहकर ही सबको करनी चाहिए।
प्

रत्येक धर्म श्रद्धालु अपने अपने घर परिवार में रहते हुए प्रातः श्वेत हल्के रंगों के परिधान /वस्त्र पहने तथा प्रातःकाल 7:00 से 8:00 एवं सायंकाल 7:30 से 8:30 के बीच पावन त्रिरत्न (अर्थात बुद्ध, धम्म व संघ) के गुणों का हर्षोल्लास के साथ एकता पूर्वक पूजन वंदन (पुष्प, सुगंधी एवं दीप) द्वारा करें।

प्रातःकाल उपोसथ अष्टशील व्रत धारण करें एवं कठोरता व सावधानी से आठ शीलों का पालन करें।घर में ज्ञान का प्रतीक खीर का प्रसाद एवं मिष्ठान आदि बना सकते हैं ।

समय अनुसार आनापान एवं विपश्यना साधना करें ।

धर्म साहित्य का पठन-पाठन स्वाध्याय एवं श्रवण करें। बाबा साहब द्वारा रचित “भगवान बुद्ध और उनका धर्म ग्रंथ” भी इसके लिए श्रेष्ठ होगा।

बुद्ध विहारओं एवं भिक्षु संघ को दान करें तथा त्याग परमिता को पुष्ट करें ।

साथ संसार के समस्त प्राणियों के लिए मैत्री भावना अवश्य करें।

कोरोना पीड़ित लोग जो दुख ग्रस्त हैं, भय ग्रस्त हैं और शोक ग्रस्त हैं; उनके लिए मंगल कामना करें कि वे शीघ्र दुख मुक्त, भयमुक्त और शोक मुक्त हो।

अपने घरों में पंचरंगी धम्म ध्वज लगावे, दीप या मोमबत्ती प्रकाशित करें ।

सभी इष्ट मित्रों एवं स्वजनों को बुद्ध पूर्णिमा की मंगल कामनाएं /शुभकामनाएं देवेंऔर बुजुर्गों का आशीर्वाद लेंवे।

बोधि वृक्ष का सादर वंदन करें।

पूजा वंदना करते हुए अपने परिवार का फोटो बुद्ध ज्योति विहार “व्हाट्सएप ग्रुप” पर अवश्य डालें

एक बार पुनः आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं मंगलकामनाएं

आप सभी का मंगल हो…!

निवेदक: *टीम बुद्ध ज्योति अजमेर*🙏🙏🙏

Leave a Comment