*सब्बदान धम्मदान जिनाति* #विनम्र अपील
*त्रिगुण पावन बुद्ध पूर्णिमा बुधवार 26 मई,2021*
प्रिय धम्म बंधुओं एवम् बहनों !
सादर नमो बुद्धाय ! बुद्ध ज्योति विहार, अजमेर एवं उससे जुड़े सभी धम्म सेवक आप लोगों के बीच विगत 10 वर्षों से पूर्ण सेवा, त्याग व समर्पण भावना और पारदर्शिता से कार्यशील हैं ।
इसकी सभी नियमित गतिविधियां यथा रविवारीय धर्म सभा, विपश्यना साधना, पंचशील सोशल ग्रुप, सुजाता समूह, धम्म प्रशिक्षण, डॉ एस.एन. गोयंका लघु पुस्तकालय, सभी बौद्ध पर्व उत्सव का समय समय पर आयोजन,वर्षावास का आयोजन तथा धम्म साहित्य वितरण आदि गतिविधियां आप सब के सहयोग से संचालित हैं ।
संस्था की सभी सहयोगी इकाइयों के माध्यम से जैसे बुद्धिस्ट स्टडीज एवं शोध केंद्र, धम्म पालि पाठशाला, त्रिरत्न मेत्ता पब्लिकेशन, विपस्सना मैत्री संघ आदि विविध गतिविधियां भी संचालित हैं।
साथियों भगवान बुद्ध ने कहा है कि, दान के बिना धर्म लंगड़ा एवं अपाहिज के समान होता है अतः दान धम्म का अत्यंत महत्वपूर्ण और प्रमुख अंग है ।इसीलिए भगवान ने कहा “सब्बदान धम्मदान जिनाति “इसलिए धम्म का दान सब दानों में श्रेष्ठ है।
इस विषय में विपस्सनाचार्य गोयनका जी ने ठीक कहा है-
*स्वत: दिया जो दान है, मांग लिया सो भीख।*
*छीन लिया सो चीख है,यही बुद्धों की सीख।।*
*संस्था के सभी पुनीत कार्यों के लिए स्वेच्छा से दान देकर अपने पूर्वजों की विचारधारा को आगे बढ़ाने में आप भी सहयोग करके से सहभागी बने।
*आप सबका मंगल हो*
*त्रिविध पावन बुद्ध पूर्णिमा की मंगल कामनाएं*
संस्था के बैंक अकाउंट का विवरण निम्नलिखित है।
Buddh jyoti sewa Sansthan
Ac no 07712191017035
IFSC code PUNB0220510
Punjab National Bank
Chandravardai Nagar, Ajmer
निवेदक: धम्म रतन🙏
नोट: कृपया किसी भी प्रकार का दान सहयोग करके हमें भी सूचित अवश्य करें।🌹🌹🌹🙏