आज पालि दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में उपासक गण। 4अप्रेल से बुद्ध ज्योति विहार अजमेर में पालि पाठशाला का का आरम्भ होगा । प्रति रविवार प्रात: 10 से 12 बजे तक प्रशिक्षण दिया जाएगा। अधिक से अधिक धम्म बन्धु इस कार्यक्रम से जुड़े तथा भारत के प्राचीन वैभव धम्म संस्कृति की जानकारी प्राप्त करें। सबका मंगल हो…!