#राजस्थान में बौद्घ समाज का निर्माण कैसे हो?#विषय पर चिन्तन बैठक का आयोजन रविवार
दिनांक 21फरवरी,2021 को प्रात: 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूज्य भिक्षु धम्म मित्र जी द्वारा की गई। मुख्य अतिथि मा. प्रज्ञा मित्र बौद्ध जयपुर तथा विशिष्ठ अतिथि मा. करण सिंह राजोरिया थे।