त्रिगुण पावन बुद्ध पूर्णिमा के उपलक्ष में अजमेर के उत्साही कार्यकर्ताओ धम्म सेवकों, मिशनरी साथियों की ओर से अंबेडकर क्लब, अजमेर के सौजन्य से विभिन्न अस्पतालों में व्हील चेयर, स्ट्रचर्स आदि सामान का “धम्मदान” किया। अजमेर के सभी मिशनरी साथियों का मानवता की सेवा में यह सराहनीय कार्य है। सभी का मंगल हो…!🌹🌹🌹🙏