
07/06/2021, अजमेर
डॉ अम्बेडकर क्लब,अजमेर के द्वारा आज संभाग सबसे बड़े अस्पताल जेएलएन अस्पताल में बुद्ध पूर्णिमा के उपलक्ष्य में 05 स्ट्रेचर और 05 व्हीलचेयर मानवमात्र सेवार्थ भेंट किये गए।
क्लब के प्रवक्ता गंगाशरण जाटव के बताया कि समिति के संरक्षक डॉ चेतराम रायपुरिया, अध्यक्ष नवीन मेघवाल, सचिव भारतकुमार सिवासिया, कोषाध्यक्ष राजेशकुमार लुहाड़िया के नेतृत्व में जेएलएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ वीबी सिंह और अस्पताल अधीक्षक डॉ अनिल जैन को 5 व्हीलचेयर और 5 स्ट्रेचर के सेट भेंट किये गये।
प्राचार्य डॉ वीबी सिंह द्वारा डॉ अम्बेडकर क्लब द्वारा मानव सेवार्थ इस कार्य की प्रसंशा करते हुए आभार प्रकट किया। ज्ञात हो कि दो दिवस पूर्व भी डॉ अम्बेडकर क्लब ,अजमेर द्वारा शहर के चार अस्पतालों जनाना अस्पताल, रेलवे अस्पताल, सेटेलाइट अस्पताल और कमला नेहरू अस्पताल में भी 02-02 व्हीलचेयर और स्टेचर मानव सेवार्थ भेंट किये गए थे।
समिति के अध्यक्ष श्री नवीन मेघवाल ने बताया कि डॉ अम्बेडकर क्लब डॉ अम्बेडकर साहब के मानवतावादी आदर्शों पर कार्य करता हुआ भविष्य में भी जनकल्याणकारी कार्य जारी रखेगा।
इस अवसर पर दौरान उपाध्यक्ष पुष्पा धगैया, सहायक सचिव मुकेशी मीणा, सह-कोषाध्यक्ष करणसिंह राजोरिया, अंकेक्षक एसके बैरवा, विधि सलाहकार वकील छीतरमल टेपण, सलाहकार गोपालदास, डॉ राजवीर कुलदीप, डॉ चरणसिंह जिलोवा, डॉ रामप्रसाद परिहार, डीआर बेरवाल, ललितकुमार जारेवाल, मदनसिंह तंँवर, महिपाल रैया, जसराज मेघवाल, धीरेन्द्रसिंह खटूमरा, सुनीलदयाल बरवड, परमेश्वरलाल रेगर, धर्मसिंह बैरवा, मनोहर नागौरा, योगेशकुमार मौर्य, रामकिशोर मीणा, पवन मीणा, किशोर चौहान, भगवती पिपरवाल, ममता, प्रीति, कमल मांडिया, गजानन्द सरावता आदि उपस्थित रहे।
प्रेस विज्ञप्ति द्वारा :—-
भारतकुमार सिवासिया,
सचिव,
डॉ अम्बेडकर क्लब, अजमेर
9928722591