🌹बौद्ध आचार्य राहुल सुमन छावरा जी🌹
91वीं जन्म जयंती पर विचार गोष्ठी
प्रिय साथियों !
सादर नमो बुद्धाय! आप सभी को यह जानकर हर्ष होगा कि, राजस्थान के अधिकांश बौद्धों एवं हम सभी के प्रेरणास्रोत श्रद्धेय बौद्धाचार्य राहुल सुमन जी छावरा की 91वीं जयंती आगामी बुधवार, दिनांक 9 जून, 2021 को है ।
इस अवसर पर “बौद्ध आचार्य जी का पुण्य स्मरण करते हुए उनके बताएं धम्म मार्ग पर चलने हेतु संकल्प बद्ध होकर कार्य करने की आवश्यकता” विषय पर बुद्ध ज्योति विहार अजमेर में एक विचार गोष्ठी का आयोजन प्रातः 9:30 से 11:00 तक रखा गया है। विचार गोष्ठी में मान्यवर नारायण सिंह जी राठौड़ अपने विचार प्रकट करेंगे ।
आप सभी भाई बहन इस कार्यक्रम में सादर आमंत्रित हैं समय पर पधारने का कष्ट करें सबका मंगल हो !
निवेदक: सभी ट्रस्टी गण एवं धम्म सेवक
बुद्ध ज्योति विहार, अजमेर