साथियों बहुत दुखद समाचार है पूज्य भिक्षु रत्न बोधि जी अब हमारे बीच नहीं रहे। आजदोपहर 3बजे उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली। हमारे बुद्ध ज्योति विहार अजमेर की नींव भी उनके द्वारा रखी गई थी। बहुत विनय शील थे।
रायसिंह नगर के शक्यमुनि बुद्ध विहार की मूर्ति स्थापित उन्होंने किया था। उन्होंने हमारे बीच राजस्थान में बहुत काम किया था। कोलवी की बौद्ध गुफाओं की स्थिति पर हमने कलेक्टर झालावाड़ से बातचीत की।
1986 में उनकी मुलाकात मुझसे जयपुर विपशयना केंद्र पर हुई थी। 3/4दिन पहले उन्होंने मोबाइल पर बहुत सुंदर धम्म कथा सुनाई थी।जब भी उनका मन होता बात कर लेते थे। मेरी उन्हे अश्रुपूरित श्रद्धांजलि।
पावन त्रिरत्न की अनुकंपा से वे जहां भी हो सुखी हो।
धम्म रतन